राष्ट्रीय फेडरेशन कप किकबॉक्सिंग फ़रीदाबाद जिले के 31 खिलाडियों का चयन

0
1127
FILE PHOTO FROM GELLRY
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) दिनांक 16 जनवरी से 20 जनवरी 2018 तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली “राष्ट्रीय फेडरेशन कप किकबॉक्सिंग” में हरियाणा प्रदेश की किकबॉक्सिंग टीम में फ़रीदाबाद जिले के 31 खिलाडियों का चयन किया गया है. आज नगर निगम खेल परिसर, एन. आई. टी., फरीदाबाद में इन सभी खिलाडियों को अभ्यास करवाया गया.
“फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ” एवं “हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ” के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जिले के खिलाडियों का चयन उनके पिछले राज्य & राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है, और पूरी उम्मीद है की इस बार भी खिलाडी बेहतर प्रदर्शन कर जिले एवं प्रदेश का नाम रौशन करेंगे. राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने यह भी बताया की दिनांक 14 जनवरी 2018 को इन सभी खिलाडियों जाने ले पहले किट देकर सम्मानित किया जाएगा.
इस अवसर पर फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के प्रशिक्षक लक्ष्मण कुमार, श्री सचिन कुमार, श्री सचिन गोला एवं श्री योगेश कुमार उपस्थित थे.
इस अवसर पर फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल ने जिले के सभी खिलाडियों को बधाई दी है.
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY