TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद : बॉक्सिंग एसोसिएशन हरियाणा द्वारा गांव चंदावली में आयोजित तीसरी हरियाणा राज्य सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियागिता में मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत करने वाले कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी देश एवं विदेशों में हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं। आज फरीदाबाद के खिलाड़ी भिन्न-भिन्न खेलों में पदक हासिल कर अपने परिवार और अपने शहर को गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में खिलाडिय़ों को बढ़ावा दिया जा रहा है और सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस अवसर पर उनके साथ लोकसभा प्रभारी राष्ट्र दहिया, भाजपा नेता राजेश नागर आदि मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियागिता का आयोजन कर रही एसोसिएशन के पदाधिकारियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि बॉक्सिंग की तरफ फरीदाबाद एवं हरियाणा में ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता, इसलिए हमें बच्चों को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए, ताकि हम बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में भी बेहतरीन खिलाड़ी दे पाएं और ओलम्पिक में पदक हासिल कर सकें। इस मौके पर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिस प्रकार से खेलों की ओर ध्यान दिया है, यह उसी का परिणाम है कि हमारे बच्चे हर प्रकार के खेलों में नाम कमा रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट 2 दिसम्बर को समाप्त होगा और इसमें कुल 50 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिनमें प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी शामिल हैं। टूर्नामेंट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीमों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पदाधिकारी कर्नल महेन्द्र, कोच उमाशंकर, रोहित शर्मा चंदावली, मूलचंद यादव, बलजीत चौधरी, तीरथराम रावत, मुकेश रावत जबलपुर, सुमेर जवां, रामचरण पाली, रणवीर तेवतिया आदि का आभार जताया।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )