रावल इंटरनेशनल स्कूल की खुशबु व हितेश डागर को कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने किया सम्मानित

0
1722

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) फरीदाबाद :  सेक्टर 22 कराटे ट्रेनिंग सेंटर में शोतोकॉन कराटे फेडरेशन ऑफ हरियाणा द्वारा कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाण पत्र देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान रावल इंटरनेशनल स्कूल से खुशबु डागर, हितेश डागर, इकरा पब्लिक स्कूल से संदीप पांचाल ने ब्लैक बेल्ट फस्ट डॉन व मेव अकादमी मादलपुर के फ़िशान खान ने ब्लैक बेल्ट सेकेंड डॉन प्राप्त किया। खिलाड़ियों का टेस्ट फेडरेशन के मुख्य तकनिकी निर्देशक इंटरनेशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने लिया। कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को महत्वपूण टिप्स दिए और कहाकि कराटे जहां आत्म सुरक्षा के लिए अच्छा है वही इस खेल से जुड़ कर खिलाडी अपने भविष्य को उज्जवल बना सकता है। बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियों को टेस्ट के दौरान काता कुमिते व कीहोन के बारीकियों से अवगत कराया गया। वहीँ जूनियर बेल्ट टेस्ट में धूरव, सचिन, राशिक, ,मोहमद इतिहाज ,निखिल ,गर्व ,रिद्धिम,हरियंत,दिव्यांश , पॉट्टीना ,संतोष,ओम पांचाल, सोनिया ,सोहिल खान,मुहाजिद खान ,शरान खान, आशीष ,ललित शर्मा ,आननद ,राहुल ने भी अपनी कला का प्रदर्शन दिखाते हुए कई रंगो की बेल्टों पर अपना कब्ज़ा जमाया। इस दौरान ट्रेनिंग सेंटर के कोच मास्टर प्रिन्स तिवारी ,मास्टर राम दयाल, मास्टर गोपाल मुख्य रूप से मौजूद थे।    कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव भारत शर्मा ने कोचों व खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY