राम रहिम के खिलाफ बोलने पर कुर्बानी गैंग ने दी धमकी, फरीदाबाद प्रैस क्लब ने पुलिस कमीश्रर को सोंपा ज्ञापन

0
1145

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) राम रहिम के खिलाफ बोलने वाले पत्रकारों को कुर्बानी गैंग द्वारा मिल रही धमकी को लेकर फरीदाबाद प्रैस क्लब के सदस्यों ने पुलिस कमीश्रर हनीफ कुरैशी से मुलाकात की और पत्रकारों की सुरक्षा के लिये डीजीपी के नाम ज्ञापन सोंपा, जिसमें साफ – साफ लिखा कि उन्हें कुर्बानी गैंग से उन्हें जान माल की धमकी मिली है इसलिये वह अपनी सुरक्षा चाहते हैं।  

महीनों बीत जाने के बाद भी राम रहिम के अडियल नासमझ समर्थक  बाज नहीं आ रहे हैं हाल ही में एक  कुर्बानी गैंग ग्रुप से राम रहिम के खिलाफ बोलने वाले चैनल और पत्रकारों को नामो निशान मिटाने की धमकी मिल रही है जिसको लेकर कहीं न कहीं सभी पत्रकार डरे हुए है, अपनी सुरक्षा के लिये प्रशासन से मांग भी कर रहे हैं। इस कडी में आज फरीदाबाद प्रैस क्लब के सदस्यों ने पुलिस कमीश्रर हनीफ कुरैशी को डीजीपी के नाम ज्ञापन सोंपा और मांग की कि उनकी सुरक्षा रखी जाये। 

CP FARIDABAD

जिसपर पुलिस कमीश्रर हनीफ कुरैशी ने कहा कि उन्हें हाल ही में कुर्बानी गैंग के बारे में पता लगा है जिसको लेकर पुलिस तैयार है और पत्रकारों की सुरक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है जिसका वो पूरी तरह से निर्वाह करेंगे।

वहीं राम रहिम के खिलाफ न्यूज चैनल में होने वाली डिबेटों में हिस्सा लेने वाले पीटीआई से पत्रकार सुभाष शर्मा ने बताया कि उन्होंने राम रहिम के मामले में उनकी काली करतूतों को शब्दों से उजागर किया है जिसके बदले में कुर्बानी गैंग ने धमकी दी है। वह पुलिस प्रशासन से पत्रकारों की सुरक्षा की मांग करते हैं।

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY