TODAY EXPRESS NEWS ( उत्तर प्रदेश – बाराबंकी ) शनिवार की रात सिद्धौर ब्लाक की ग्राम पंचायत लाखूपुर में बछरावां विधायक रामनरेश रावत व उनकी पत्नी सरोज रावत ने प्राथमिक विद्यालय लाखूपुर में रात्रि प्रवास करके ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी। इसके अलावा राम नरेश रावत ग्राम पंचायत के दलितों के साथ भोजन करते हुए साथ में फोटो खिंचाई । वही उज्ज्वला योजना के अंतर्गत विधायक राम नरेश रावत ने अपने हाथों से दलितों को गैस कनेक्शन देते हुए पर्यावरण को सुधारने में अपना योगदान देने को कहा। विधायक रामनरेश रावत ने 10 मई को फूड इंस्पेक्टर व विद्युत विभाग व अन्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए ग्राम पंचायत लाखूपुर के ग्राम प्रधान जियालाल के घर पर जाकर जो सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाए है उन योजनाओं को ग्रामीणों को समझाएं और साथ ही में जो लाभार्थी इन योजनाओं से वंचित रहे गए हैं उन्हें प्रदान करने हेतु उचित कार्यवाही करें । उन्होंने कहा कि जो अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के अंतर्गत लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है ।उनको योजना का लाभ दे। इसके अलावा विधायक राम नरेश रावत ने राशन उचित दर विक्रेताओं से बात करते हुए बताया कि अगर आप लोग राशन में घटतौली करते हुए पकड़े गए या शिकायत आई तो बख्शा नहीं जाएगा । विधायक ने कोठी थानाध्यक्ष को कड़े शब्दों मे निर्देशित करते हुए कहा कि अगर आप वाहन चेकिंग लगाए हुए हैं तो गरीब व असहाय लोगों को ना चेकिंग के नाम पर परेशान न करें ।वाहन चेकिंग के दौरान अगर कोई गरीब व्यक्ति यह कह रहा है की मेरी मनोदशा ठीक नहीं है मुझे डॉक्टर की आवश्यकता है तो उसे वहां से तुरंत जाने दें ।अगर आप ज्यादा कार्यवाही करना चाहते हैं तो उसकी गाड़ी का नंबर लेकर आप उचित कार्यवाही कर सकते हैं। उप जिला अधिकारी हैदरगढ़ के संतोष कुमार भी रात्रि प्रवास में शामिल रहे और कार्यभार संभालने में अपना पूरा योगदान देते हुए नजर आए। इस अवसर पर त्रिदेव समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष विनोद कुमार बिबियापुर के सेक्टर प्रभारी रविंद्र वर्मा मुकेश कुमार बाबादीन कोटेदार आदि लोग मौजूद रहे.
जन समुदाय की समस्याओं को सुनते हुए विधायक ने संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने का निर्देश
बाराबंकी से श्रवण चौहान की रिपोर्ट
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com