राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में अंजलि ने मारी बाजी

0
1104

TODAY EXPRESS NEWS : दूसरी हरियाणा राज्य स्तरीय मौलिक शिक्षा खेल प्रतियोगिता का आयोजन 29 अक्टूबर 31 अक्टूबर 2018 को भिवानी के भीम स्टेडियम में हुआ जहां पूरे हरियाणा के 22 जिलों में प्रतिभागीता ली जिसमें आयु वर्ग अंडर 11 एवं अंडर 14 की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें फरीदाबाद जिले के अंडर 11 आयु वर्ग के लड़कों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें रतन कान्वेंट स्कूल के सनी तंवर सीनियर श्रीराम मॉडल स्कूल के दक्ष डीएवी पब्लिक स्कूल के कार्तिक आर्य विद्या मंदिर के हर्ष दिल्ली पब्लिक स्कूल के आरव तथा मयंक और अध्यांश सभी बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं बालिकाओं में रिया श्रीराम मॉडल स्कूल अमीषा जांगड़ा होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल ईशानिका सिंह मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल  लावण्या शर्मा श्री राम मॉडल स्कूल अवनी शर्मा मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल जानवी श्री राम मॉडल स्कूल अंजली गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया   आयु वर्ग अंडर 14 में बालिकाओं में फरीदाबाद d.a.v. पब्लिक  स्कूल की अंजलि ने सभी को पीछे करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया एवं राष्ट्रीय टीम में अपना स्थान बनाया अंडर 14 आयु वर्ग पुरुष में आर्य विद्या मंदिर के तुषार सैनी ने द्वितीय स्थान हासिल किया एवं राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुआ  प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए कोच महेंद्र सिंह जी ने बताया कि आयु वर्ग अंडर 11 में कठिन प्रतियोगिता होते हुए भी फरीदाबाद के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं बालिकाओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सहायक शिक्षा  अधिकारी श्री हरवीर जी ने सभी बच्चों का स्वागत एवं अभिनंदन किया   इस आयोजन में सीमा ममता चित्रा संदीप रामेश्वर श्याम आर्य मौजूद रहे.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY