राजस्व व पुलिस की टीम ने विकलांग पीड़िता को दिलवाया कब्जा

0
1099

TODAY EXPRESS NEWS : ( बाराबंकी ) मंगलवार को  कोठी कस्बे में विकलांग रामावती  पुत्री भगवती प्रसाद की जमीन पर दबंग इंद्रेश कुमार अवधेश कुमार दयाराम शिवेंद्र कुमार व आदि लोगों ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया था जो उप जिलाधिकारी संतोष कुमार हैदरगढ़ के आदेश पर पहुंचे कानूनगो  स्वमेबर प्रसाद व लेखपाल ज्ञान प्रकाश पांडे व पुलिस टीम के सर्वेश सिपाही व हल्का इंचार्ज बाजपेई ने जमीन की पैमाइश कर विपक्षियों को एक दिन का समय देते हुए अपना अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया और कड़ी चेतावनी देते हुए उनसे कहा कि अगर एक दिन में अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो कानूनी कार्यवाही किया जाएगा। वही कानूनगो  स्वमेबर प्रसाद का कहना है। की जमीन की पैमाइश कर उचित कार्यवाही किया गया है और विपक्षियों काे एक दिन का समय देते हुए अवैध कब्जे हटाने के लिए कहा गया है। वहीं क्षेत्रीय लेखपाल ज्ञान प्रकाश पांडे ने बताया कि जमीन की निष्पक्ष पैमाइश करके पीड़िता को जमीन दिया गया है और अवैध कब्जेदारों को सख्त सख्त निर्देश देते हुए बोला गया है कि वह एक दिन के अंदर अपना कब्जा हटा लें इसके अलावा पीड़िता रामावती को कब्जा मिला वैसे ही रामावती का चेहरा खिल उठा।

बाराबंकी से संवाददाता श्रवण चौहान


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY