राजस्थान रामगढ़ के फर्जी गौरक्षकों ने 7 बच्चों के सिर से उठाया पिता का साया।

0
1895

TODAY EXPRESS NEWS / बिलाल अहमद / जी हां देश में फर्जी गौरक्षकों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।  फर्जी गोरक्षकों पर देश की सरकार का शिकंजा कसना तो दूर की बात, बल्कि नाजायज लोगों को मौत के घाट उतारने का देश की सरकार ने  खुली छूट दे रखी है।  गाय के नाम पर फर्जी गौरक्षकों द्वारा किसी भी नाजायज व्यक्ति की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या आम हो गई है। जिसका शिकार पहलु, जुनैद, और अब इन तथाकथित फर्जी गौरक्षकों ने राजस्थान के रामगढ़ में हरियाणा मेवात के कोलगाव गांव के अकबर को भी मौत के घाट उतार दिया। जो बड़ी ही निंदनीय और दिल दहला देने वाली घटना है।  जी हां राजस्थान रामगढ़ के फर्जी गौरक्षकों ने हरियाणा मेवात कोलगांव निवासी अकबर की हत्या कर उसके छोटे छोटे 7 बच्चों को अनाथ कर दिया। कोल गांव निवासी मृतक अकबर गांव में मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करता था। और अपने बच्चों को दूध पीने के लिए दुधारू पशु गाय को राजस्थान रामगढ़ के गांव लाडपुर से खरीद कर ला रहा था।  कानून व देश को अपना रखेल समझने वाले तथाकथित फर्जी गौरक्षकों ने बड़ी बेरहमी से मृतक अकबर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश की आंखें खोल कर रख दी।  जिस घटना से जहां एक और मृतक अकबर का पूरा परिवार सदमे में है वही मेवात हरियाणा राजस्थान के लोगों में काफी रोष है। मृतक अकबर की पत्नी असमीना का जहां रो रो कर बुरा हाल है वही उसकी 14 वर्ष की बड़ी बेटी साहिला अपने पिता के साथ हुई घटना को यादकर रो-रो कर बार बार बेहोश हो रही है। और पिता के कातिलों को हरियाणा राजस्थान सरकार से इंसाफ दिलाने की बार-बार पुकार कर रही है।


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY