राजस्थान चुनाव में शिक्षा मंत्री द्वारा छह विधानसभा क्षेत्र में शिरकत करके भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार वाली सभी सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है : रीतिक वधवा

0
708

TODAY EXPRESS NEWS : भिवानी 12 दिसंबर- राजस्थान विधानसभा चुनाव में एंटीकंबैन्सी के बावजूद भी भाजपा 199 सीटों में से अच्छी-खासी 73 सीटें हासिल करने में कामयाब हुई है। सीमावर्ती राज्य हरियाणा के कई भाजपा दिग्गज नेताओं ने भी काफी जोर लगाया था। इनमें हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा का विशेष रूप से जिक्र करना होगा, जिन्होंने राजस्थान चुनाव में छह विधानसभा क्षेत्र में कई बड़ी रैलियों में शिरकत करके भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया था। विशेष बात यह रही कि इन सभी सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। विजयी उम्मीदवारों ने अपनी जीत की घोषणा होते ही टेलीफोन पर सबसे पहले हरियाणा के शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया।उक्त शब्द भाजपा नेता रीतिक वधवा ने आज यहाँ कहे उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठï नेता रहे हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा का राजस्थान से पुराना नाता है। उनका विधानसभा क्षेत्र महेंद्रगढ़ भी राजस्थान की सीमा से लगता है। प्रत्येक विधानसभा व लोकसभा के चुनाव में श्री शर्मा की राजस्थान से प्रचार के लिए डिमांड आती है। वहां पर एक बहुत बड़ा वोट बैंक हैं जिस पर राम बिलास शर्मा का खासा प्रभाव माना जाता है। वे जब-जब वहां पर चुनाव प्रचार में जाते हैं तो उनकी रैलियों के बाद कई बार राजनैतिक हवा का रूख बदला है। उनके इसी रूतबे को देखते हुए इस बार भी श्री शर्मा की राजस्थान विधानसभा चुनाव में छह विधानसभा क्षेत्रों अलवर, मंडावर, चुरू, रतनगढ़, अंबर व सूरजगढ़ में प्रचार के लिए बुलाया गया। असर यह हुआ कि अलवर शहरी विधानसभा क्षेत्र से संजय शर्मा, मंडावर विधानसभा क्षेत्र से मंजीत चौधरी, चुरू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र राठौर, रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अभिनेष महर्षि, अंबर विधानसभा क्षेत्र से सतीश पुनिया तथा सुरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सुभाष पुनिया ने अपने-अपने विरोधी उम्मीदवार को शिकस्त देकर जीत हासिल की है। श्री शर्मा ने भाजपा उम्मीदवारों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जनता ने उनको जिस उम्मीद व विश्वास से वोट दिया है, उसको बरकरार रखते हुए भविष्य में अब उनकी मांगों को सरकार के समक्ष उठाकर पूरा करवाने का इन विधायकों का फर्ज बनता है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY