राजस्थान की जनता ने चुनाव को एक उत्सव में बदल दिया : किरण चौधरी

0
1466

TODAY EXPRESS NEWS : चंडीगढ़, 6 दिसम्बर। राजस्थान की जनता ने चुनाव को एक उत्सव में बदल दिया है और दिखा दिया है कि चुनाव कांग्रेस के प्रत्याशी नहीं बल्कि जनता खुद लड़ रही है क्योंकि कांग्रेस ही जनता की पार्टी है। ये बात विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने आज राजस्थान चुनाव प्रचार से लौटने के बाद प्रैस को जारी अपने बयान में कही। ज्ञात रहे कि किरण चौधरी ने राजस्थान के अपने चुनावी दौरे के दौरान किशनगढ़, फूलेरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, झोटवाड़ा, सिविल लाईन, सांगानेर, बगडू, दूदू, मालवीय नगर विधानसभाओं में कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जनसम्पर्क कर प्रचार किया है। अपने वक्तव्य में किरण चौधरी ने कहा कि राजस्थान की जनता द्वारा कांग्रेस पार्टी का जनसमर्थन चुनाव परिणाम के बाद पूरे देश में लहर बनकर दौड़ेेगा और झूठ और जुमलो की बुनियाद पर खड़ी भाजपा को वापिस उसी रसातल में भेजेगा जहां भारतीय राजनीति के इतिहास में वह रही है। विधायक दल की नेता ने कहा कि मोदी से लेकर वसुंधरा राजे तक की सरकार ने राजस्थान की माटी के अहसान का जो दुरूपयोग किया है,  वहां की जनता उसे अपने वोट की ताकत से सूद सहित वापिस लेगी। श्रीमती चौधरी ने कहा कि चांदी की खेती के नाम से मशहूर राजस्थानी लहसून की खेती को बर्बाद कर दिया है। भाजपा की भ्रष्ट नीतियों की वजह से बंजर भूमि में किसानों को आबाद करने वाली लहसून के मंडियों में कोडिय़ों के दाम लगाए जा रहे हैं जिस कारण मुनाफा तो दूर किसान अपना कर्ज भी नहीं चूका पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार बनते ही सर्वप्रथम किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। किरण चौधरी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने यहां के व्यापारियों को बड़ा झटका दिया है क्योंकि उत्तर और दक्षिण भारत के व्यापार को जोडऩे का रास्ता राजस्थान की माटी से होकर गुजरता है। व्यापार ठप्प होने की वजह से यहां के व्यापारी पलायन की स्थिती में पहुंच चुके हैं।

किरण चौधरी ने वंसुधरा राजे पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार के दौरान राजस्थान में बड़ें पैमाने पर जमीन घोटाला सामने आया है, जिसकी जड़ें सीधे तौर पर पुंजीपत्तियों की जेब भरने से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि जमीन घोटाले की दलदल ने यहां की बंजर भूमि को भी निगल लिया है। भाजपा का धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करने वाला चेहरा भी जनता के सामने आ गया है। किरण चौधरी ने कहा कि धर्म और जाति आधारित भाजपा की राजनीति की वजह से यहां जिस प्रकार दलितों व महिलाओं पर अपराधों का ग्राफ बढ़ा है उससे साफ है कि अन्य प्रदेशों की भांति यहां भी अजारकता का माहौल बनाने की कौशिश की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को जो 5 लाख रोजगार देने दावा किया था वो महज जुमला साबित हुआ। यहां के पढ़ें-लिखे युवाओं को नौकरियों के नाम पर केवल सत्ता के लिए ठगा गया। किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करना ही हमारी प्राथमिकता होगी। किरण चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही सभी वादों को हकिकत में बदला जाएगा और राजस्थान को खुशहाली और विकास के रास्ते पर लाया जाएगा।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY