TODAY EXPRESS NEWS : विगत दिनों पहले बल्लभगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की विकास रैली के दौरान बल्लभगढ़ में कई विकास कार्यों की घोषणा की गई थी। जिसमें से सेक्टर 3 से सीही गांव को जोड़ने वाला पुल भी था, जिसे 3 करोड़ की लागत से बनाकर तैयार करके आज लोगों को सौंप दिया गया है। गुरुग्राम नहर के ऊपर सेक्टर 3 से सीही गांव को जोड़ने वाला यह पुल अब हजारों लोगों के रास्ते को सुगम करेगा । इस पुल का उद्घाटन आज केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने कर दिया है । उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जिन लोगों को कई किलोमीटर घूमकर अपने अपने घर जाना पड़ता था। अब आसानी से कम समय में पहुंच पाएंगे । कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 10 सालों में नहीं करवाया है उतना भाजपा सरकार ने मात्र 4 सालों में फरीदाबाद के अंदर विकास की गंगा बहाई है । वहीं सरकार से नाराज चल रहे भाजपा के पार्षदों के सवाल पर मंत्री ने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहते वह प्रत्यक्ष को प्रमाण दिखाना चाहते हैं । क्योंकि सभी पार्षद विकास कार्य ना होने को लेकर नाराज हैं जोकि सही नहीं है शहर में विकास कार्य तेज गति से चल रहे हैं । वहीं बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने पुल के उद्घाटन के बाद सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी और कहा कि यह पुल हजारों लोगों को समर्पित है ।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )