TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में आज प्राचार्या श्रीमति नीलम कौशिक की अघ्यक्षता में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के अवसर पर विभिन्न प्रोग्राम आयोजित किए गए। विद्यालय की जूनियर रैडक्रास, सैंट जान एंबुलैंस ब्रिगेड और अंग्रेजीे प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि आज प्रार्थना सभा मंे प्राचार्या श्रीमति नीलम कौशिक और रुपकिशोर शर्मा ने बच्चों को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन, एकात्म मानववाद, अंत्योदय, राजनैतिक और देशभक्ति से प्रेरित संस्मरणों से प्रेरणा लेने और उन के सदगुणों को धारण करने की सीख दी। उन्होने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय एक राजनीतिक विचारक होने के साथ-साथ श्रेष्ठ साहित्यकार, अनुवादक और पत्रकार भी थे।
विद्यालय के अंग्रेजीे प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के अवसर पर जूनियर रैडक्रास, सैंट जान एंबुलैंस ब्रिगेड की छात्राओं ने बहुत ही आकर्षक पोस्टर भी बनाए, खासतौर पर निशा, रिमझिम, साक्षी, रेनु, अंजलि और मोना द्वारा बनाए गए पोस्टर की प्राचार्या श्रीमति नीलम कौशिक, रविन्द्र कुमार मनचन्दा, रेनु शर्मा, शारदा, वीरपाल पीलवान, ब्रहम्देव यादव, संजय यादव, संजय शर्मा, र्तप्ता गुप्ता, कमलेश, विक्रम विवेक और वेदवती ने बहुत ही सराहना की। इन बच्चों को विशेष रुप सुन्दर पोस्टर बनाने पर शनिवार को प्रार्थना सभा मंे प्राचार्या द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा। प्राचार्या ने सभी को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के प्रतिभाशाली जीवन, उन के संघर्षाें और देश के प्रति समर्पण की भावना से सीख लेने की अपील की।