रविवार को “अचीवर्स सेंटर पॉइंट माल मार्किट एसोसिएशन” द्वारा “विशाल रक्तदान शिविर” का होगा आयोजन.

0
1164

TODAY EXPRESS NEWS : कल दिनांक 20 जनवरी 2019 (रविवार) को अचीवर्स सेंटर पॉइंट माल, सेक्टर-49 फरीदाबाद में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक “अचीवर्स सेंटर पॉइंट माल मार्किट एसोसिएशन” द्वारा “विशाल रक्तदान शिविर” का आयोजन किया जा रहा है. संस्था के सचिव श्री मनीष तनेजा बताया की इस विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए लगभग सारी तैयारी कर ली गई है.  संस्था के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस शिविर को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए रोटरी ब्लड बैंक सेक्टर- 9 फरीदाबाद, भारत विकास परिषद् फरीदाबाद शाखा से अध्यक्ष श्री अशोक गोयल एवं संगठन सचिव डॉ ललित अग्रवाल , रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार से अध्यक्ष श्री धरम बरेजा एवं सचिव श्री रोहित बजाज, श्री अग्रवाल सभा सेक्टर- 49, फरीदाबाद से अध्यक्ष श्री अनिल बंसल एवं सचिव श्री गोपाल गर्ग एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ से श्री सुदर्शन नागर, श्री पवन कुमार नागपाल, श्री अशोक चौधरी, श्रीपाल शर्मा, श्री किशन सिंह दहिया, श्री विकास अग्रवाल, श्री कामेश्वर सिंह, श्री सतेंदर वशिष्ठ, कालिंदी हिल सोसाइटी से श्री अशोक नागपाल, श्री आर. के. पांडेय, श्री आशीष चुघ, श्री अशोक शर्मा श्री कर्नल इंद्राज सिंह श्री सुनील मेहता, श्री विनोद रहेजा, समाजसेवी श्री प्रवीण चौधरी, श्री अशोक काला एवं आस पास के सभी निवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY