TODAY EXPRESS NEWS : सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आज फरीदाबाद के खेल परिसर में रन फ़ॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल पहुचे ओर सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर पर माला अर्पण की ओर दीप जलाकर नमन किया । इस अवसर पर मैदान में पहुचे सैकड़ो छात्र छात्राओं को उन्होंने शपथ दिलाई ओर अपने संबोधन में सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला । इसके बाद केबिनेट मंत्री ने हरि झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया । पत्रकारों से बातचीत करते हुए केबिनेट मंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत का निर्माता बताया और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के त्याग से जिन्हें सत्ता मिली उन्होंने ही उन्हें उचित सम्मान नही दिया । उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने गुजरात मे स्टेचू आफ यूनिटी बनाकर लौहपुरुष सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि दी है । उन्होंने कहा कि हमें सरदार पटेल के जीवन से सीख लेनी चाहिए । सुबह सवेरे मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने पहुचे छात्राओं का उतसाह खास तौर पर देखने वाला था । छात्राओं का कहना था की उन्होंने इस दौड़ में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है और इस दौड़ में भाग लेकर यहां उन्हें खुशी है वहीं उन्होंने खूब इंजॉय भी किया है ।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )