TODAY EXPRESS NEWS : 30 जनवरी 2019 को डीएवी शताब्दी कॉलेज में पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के द्वारा एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में श्रीमती शालिनी खुराना (असिस्टेंट प्रोफेसर सरकारी कॉलेज महिला महाविद्यालय फरीदाबाद )बतौर स्पीकर मौजूद रही। डॉ.सतीश आहुजा ( प्रिंसिपल डीएवी कॉलेज) व डॉ. सुनीति अहूजा ने श्रीमती शालिनी खुराना को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। इस लेक्चर का विषय रचनात्मक लेखन था इस अवसर पर तीनों वर्षों के छात्रों ने भाग लिया यह पूरा कार्यक्रम बहुत ज्ञान पूर्वक रहा। उन्होंने छात्रों को रचनात्मक लेखन के बारे में बहुत सी नई जानकारी दी उन्होंने बताया कि रचनात्मक होना बहुत ही जरूरी है रचनात्मकता में सबसे जरूरी है शब्दों का खेल व उसका सही इस्तेमाल। उन्होंने छात्रों को असाइनमेंट भी दिए साथ ही छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने प्रश्न उनके सामने रखें। और उन्होंने भी छात्रों का सही मार्गदर्शन किया एवं छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर सोनिया हुड्डा (एच ओ डी जनसंचार विभाग )व रचना कसाना( असिस्टेंट प्रोफेसर) उपस्थित रहे ।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )