TODAY EXPRESS NEWS : पिछले कुछ दिनों से एमडीयु के 50% वाले रूल के खिलाफ युवा आगाज द्वारा चलाई जा रही मुहीम आखिरकार पूरी तरह सफल साबित हुई! इसे सफल बनाने के लिए युवा आगाज ने लगातार कई दिनों तक एमडीयु के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था और उद्योग मंत्री से लेकर शिक्षा मंत्री जी को ज्ञापन भी सौंपा था और नेहरु कॉलेज के गेट के बाहर वाईस चांसलर बिजेंदर कुमार पुनिया का पुतला भी फूंका था! जिस वजह से एमडीयु को अपना आदेश वापस लेना ही पड़ा और जैसे ही सभी छात्रों को एमडीयु द्वारा आदेश वापस लिए जाने की खबर मिली तो सभी छात्र ख़ुशी से झूम उठे और सभी छात्रों ने कॉलेज कैम्पस में सरस्वती माता की मूर्ति के पास इकट्ठे होकर एक-दुसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया! युवा आगाज के संयोजक जसवंत पंवार का कहना है की यूनिवर्सिटी को शिक्षा व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए या तो इस सेमेस्टर सिस्टम को ख़त्म किया जाए या फिर सेमेस्टर सिस्टम को ही बेहतर बनाया जाए! जसवंत पंवार का ये भी कहना है की यूनिवर्सिटी को नए नियम बनाने में पारदर्शिता रखनी चाहिए और सभी कॉलेज चाहे सरकारी हो या प्राईवेट सभी के लिए एक ही नियम होना चाहिए!आज इस मौके पर युवा आगाज संयोजक जसवंत पवार, छात्र नेता अजय डागर, छात्र नेता संजीव अत्री, छात्रनेताअंकितशर्मा, मनोज,सुनील, यो
दाखिले में लेट फीस का युवा आगाज करेगा कड़ा विरोध : जसवंत पंवार आज ही एमडीयु द्वारा 50% वाला रूल वापस लिया गया है और कल से ही लेट फीस लगा दी गई है इसी को लेकर कल युवा आगाज प्रिंसिपल को ज्ञापन देगा और इसका पुरजोर विरध करेंगे! क्यूंकि इसमें सारी गलती एमडीयु की है छात्रों की नहीं!
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा के साथ मंजीत सिंह की रिपोर्ट )