रंगारंग कल्चरल कार्यक्रम के बीच संपन्न लव कुश का भूमिपजून केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन करेंगे जनक का किरदार

0
772

TODAY EXPRESS NEWS : नई दिल्ली – संवाददाता / लालकिला ग्राउंड स्थित 15 अगस्त पार्क में आज लव कुश रामलीला कमिटी के भूमिपूजन समारोह में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने स्वीकार किया कि इस बार वह लीला में जनक का किरदार निभा रहे है। भूमिपजून समारोह के बाद मीडिया से सवाल जवाब के बीच हर्षवर्धन ने कहा मैं खासतौर से इसी बात का ऐलान करने पोर्ट ब्लेयर से समारोह में पहुंचा हूं।

प्रभु श्री राम आरती हवन और मंत्रोंचारण के बीच हुए देश की सबसे भव्य लवकुश रामलीला के भूमिपजून समारोह में दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रेजिडेंट और सांसद मनोज तिवारी, आप पार्टी की विधायक अलका लांबा, दिल्ली प्रदेश भाजपा के सीनियर लीडर सतीश उपाध्याय सहित कई दूसरे नेताओं ने हिस्सा लिया। लीला कमिटी के चैयरमैन अशोक अग्रवाल के मुताबिक ऐसा पहली बार होगा जब देश की किसी रामलीला की स्टेज पर देश के दो कैबिनेट मिनिस्टर, दो सांसद, तीन विधायकों सहित आप पार्टी की नेता भी लीला के अलग अलग किरदार करेंगे। खबर है, आप पार्टी की एम एल ए अलका लांबा ने भी इस बार कमिटी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए लीला में एक अहम किरदार निभाने की स्वीकृति प्रदान की है। अशोक के मुताबिक बॉलिवुड के पैंतीस से ज्यादा नामचीन स्टार्स के अलावा टीवी फील्ड की कई चेहरे भी लीला के अलग अलग पात्र निभाएंगे।लव कुश लीला के मंत्री अर्जुन कुमार ने भूमि पूजन समारोह में आए अतिथियों का स्वागत किया, लीला कमिटी की और से भूमि पूजन समारोह में पहुंचे प्रमुख अतिथियों को प्रभु श्री राम का प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया गया। भूमि पूजन समारोह के पश्चात देश के नंबर वन डांस ग्रुप की और से करीब अस्सी मिनट का ऐसा भव्य रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया जिसमें सत्तर से ज्यादा डांसरों की बेहतरीन शानदार परफार्मेंस देख भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियियों ने जमकर तालियां बजाकर कलाकारों का हौंसला बढ़ाया।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY