TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। आज एनएसयूआई फरीदाबाद के धरने के 64वे दिन नेहरू कॉलेज के छात्रों ने लेट फीस के रूप में अवैध वसूली के विरोध में एमडीयू यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वाईस चांसलर का पुतला फूंका। प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने किया। इस दौरान छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और खट्टर सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। छात्रों के अनुसार कॉलेज में समय पर अपने दस्तावेज जमा कराने के बाद भी उनसे लेट फीस वसूली जा रही है और यह लेट फीस कॉलेज की सालाना फीस से भी अधिक होगी। इस दौरान प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने बताया कि शनिवार को उनके पास कुछ छात्र छात्रा अपनी समस्या लेकर आये जिसमे उन्होंने बताया कि दाखिले के समय मार्कशीट जमा कराने के बावजूद उनसे दूबारा कागजात जमा करने के लिए कहा जा रहा है और समय पर कागजात जमा ना करने की बात कह कर लेट फीस देने के लिए भी बोला जा रहा है। जबकि छात्र दाखिले के समय ही सभी कागजात जमा करा चुके है। जब छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन को पहले कागजात जमा कराने की बात बताई, तो कॉलेज वालों ने कहा कि उन्होंने कागज जमा करने के बाद कॉलेज रजिस्टर में साइन नहीं किये हैं। छात्रों के अनुसान उस समय उन्हें किसी ने साइन करने के बारे में नहीं बताया। कृष्ण अत्री के अनुसार छात्रों से 8 अक्टूबर तक 2500 रुपये लेट फीस के साथ कागजात जमा कराए जा रहे है और आज के बाद यही फीस 2500 से बढ़ाकर 5000 कर दी जाएगी। लेट फीस जमा ना करने पर छात्रों को रोल जारी ना करने का डर दिखाया जा रहा है। कृष्ण अत्री ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब दाखिले के समय ही जाँच पड़ताल करके सभी कागजात ले लिए जाते है तो फिर दूबारा से कागजात क्यों माँगे जाते है। इस तरह से यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रशासन छात्र छात्राओं पर तानाशाही रवैया अपनाकर अपनी कमियों को थोपता है और उनसे बदले में अवैध लेट फीस वसूल भी करता है जबकि अन्य यूनिवर्सिटी में ऐसा कोई नियम नही है। अत्री ने बताया कि इस तरह लगभग 410 छात्र छात्रा है जिन्हें कागजात जमा ना करने के बदले में 2500 से 5000 तक की लेट फीस जमा करानी है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रशासन ने इस अवैध वसूली को माफ करके छात्रों के कागजात जमा नही किए तो एनएसयूआई इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेंगी। इस मौके पर मोहित भारद्वाज, नवीन चौधरी, गौरव ठाकुर, परवेज खान, लक्ष्मण चौधरी, सोनू सिंह, रिंकू तेवतिया, हरीश, अंकित वर्मा, दिनेश कटारिया, गगन, अंकित गौड़, प्रत्युष, उमेश, रवि रावत, विशाल कौशिक, अजित, महेश चौहान, शंकर शर्मा, हर्ष, राहुल, कपिल, रवि आदि मौजूद थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )