युवा राजपूताना संगठन द्वारा फरीदाबाद में निकाली गई विशाल जन आक्रोश रैली

0
1926
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) युवा राजपूताना संगठन के तत्वाधान में फरीदाबाद शहर के बीचों बीच से होते हुए जन आक्रोश रैली निकाली गई और जिसमें शहर में जगह-जगह संजय लीला भंसाली का पुतला फूका और लोगों से आहवान किया गया कि फिल्म पùावत से जुड़े अनेकों दृश्य ऐसे है जिनके कारण पुरे देश में हिन्दुओं ने खासकर राजपूत समाज का आक्रोश एवं राष्ट्रव्यापी विरोध एक जनआक्रोश का रूप ले चुका है। राजपूत समाज की भावनाओं के सम्मान के लिए इस देश की जनता से अनुरोध है कि आप इस फिल्म को किसी भी सिनेमाघर में देखने न जायें। हम राजपूत समाज के गौरवशाली, गरीमामयी और शौर्य से परिपूर्ण इतिहास में घटी इस घटना को हम किसी भी हालत में धूमिल नहीं होने देगें। इस फिल्म को फरीदाबाद शहर में पूर्णतः रोकने के लिए संगठन ने शहर के सभी सिनेमाघरों के मालिकों से अनुरोध किया कि वे इस फिल्म को अपने सिनेमाघरों में न चलने दें। इस मौके पर संगठन की जिला पलवल अध्यक्ष खजान ठाकुर, पृथला अध्यक्ष राजेश ठाकुर, ओल्ड फरीदाबाद अध्यक्ष दीपक भाटी, बल्लभगढ अध्यक्ष सोनू तौमर, तिंगाव अध्यक्ष प्रदीप भाटी, गाँव सारन अध्यक्ष अनुप गौर, नंगला टीम अध्यक्ष सुरेश तौमर, पर्वतीया टीम आशीष सिसोदिया, सेहतपुर अध्यक्ष राहुल विष्ट ग्राम चाँदपुर अध्यक्ष हरीश भाटी, ग्राम कौराली अध्यक्ष सुमित भाटी, ग्रेटर फरीदाबाद अध्यक्ष विकास चैहान एवं संगठन के अन्य सैकडों सदस्यों के साथ राजपूत समाज के गणमाण्य व्यक्तियों और सभी समाज के गणमाण्य हस्तियों ने हिस्सा लिया। इस रैली की अगुवाई संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक भाटी के नेतृत्व में हुई। युवा राजजपूताना संगठन सभी देशवासियों से अपील करता है कि देश में शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए स्वेच्छा से इस फिल्म को देखने न जायें।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY