युवा राजनीतिज्ञो ने पत्रकार क्रिकेट क्लब को हराया !

0
805
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )  19 दिसंबर फरीदाबाद: सिटी क्रिकेट प्रेस क्लब और यूथ XI के बीच एक मैत्री मैच का आयोजन डिवाइन क्रिकेट ग्राउंड सेक्टर 74 में किया गया. यूथ इलेवन ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान विजय बैसला के साहसिक 50 रन और आभास चंदीला के धुआंधार 54 रनों की पारी की मदद से पारी को मजबूत मिली। डाक्टर सौरभ शर्मा ने भी अच्छी पारी खेली। युवा XI की  बल्लेबाजी ने पत्रकार क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। युवा राजनीतिज्ञो  से सजी  यूथ इलेवन ने मैच के  शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम रखा । निर्धारित 20 ओवरों में यूथ इलेवन ने 147 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रेस क्लब की पारी  शुरुआत मे ही लड़खड़ा गई। यूथ XI की तरफ से बॉलिंग करते हुए राजेश नागर सौरव शर्मा अंकित नागर और शैलेश उन्हे उभरने का मौका ही नहीं दिया। विनय राठोर की बेहतरीन फिल्डिंग से एक रन आउट और कई कीमती रन बचे।  पत्रकारो की  पूरी टीम मात्र 72 रनों पर ही सिमट कर रह गई।  यूथ XI की जीत में  शानदार कैच और जानदार बिल्डिंग का योगदान रहा।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY