युवा जन कल्याण विकास समिति उत्तर प्रदेश

0
1090

TODAY EXPRESS NEWS( उत्तर प्रदेश –  बाराबंकी ) युवा जन कल्याण विकास समिति उत्तर प्रदेश जिला बाराबंकी के विधानसभा दरियाबाद 270 के  ग्राम पंचायत  उदवंतनगर  के ग्राम सभा फुटहा गंज में बना सामुदायिक केंद्र का जिला अध्यक्ष बाराबंकी रवि कुमार ने औचक निरीक्षण किया जहां पर पाया कि ग्राम प्रधान के द्वारा सामुदायिक केंद्र के रखरखाव रखाव में  अनियमितताएं बरती जा रही हैं तथा मौके पर समिति के जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता जिला महामंत्री अवनीश शर्मा तथा जिला के कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर इस विषय पर ग्राम प्रधान से बात करने की कोशिश ग्राम प्रधान को सख्त हिदायत दी . युवा जन कल्याण विकास समिति के जिला अध्यक्ष तथा जिला प्रभारी रितेश तिवारी जिला महामंत्री अवनीश शर्मा की  यही मांग है कि ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक केंद्र को अतिशीघ्र डेंटिंग पेंटिंग मरम्मत करवा कर सुचारु रुप से चलाने की कवायद शुरू की जाए है . माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की इच्छा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के पहल को ग्राम प्रधान ठेंगा दिखाते हुए ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक केंद्र को गोबर के कंडे पाथने का तथा तथा अवैध कब्जे का प्रधान की मिलीभगत से स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के मिशन को फेल किया जा रहा है

 बाराबंकी से श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल 

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY