युवा आगाज़ संगठन के चहेते सदस्य अनुज भाटी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।

0
1058

TODAY EXPRESS NEWS : युवा आगाज़ संगठन के चहेते सदस्य श्री अनुज भाटी का आज जन्मदिन है । श्री अनुज भाटी ने जबसे होश संभाला है तब से समाज के प्रति कुछ करने का जज्बा उनके दिल मे रहा है । इसी के चलते अपनी पढ़ाई के साथ साथ युवा आगाज़ संगठन के साथ जुड़कर समाजहित के लिए कई काम किये । छात्र वर्ग हो या कोई आम नागरिक अनुज भाटी ने संगठन के माध्यम से सबकी आवाज़ को शासन व प्रशासन तक पहुचाकर उन्हें न्याय तक दिलवाया है । शहर के कई गणमान्य पत्रकार अनुज भाटी को अच्छे से जानते है और उनके द्वारा दी गयी खबरों को भी अपने अपने अखबार ओर न्यूज़ चैनल में दिखाते रहते है । आपको बता दे कि अनुज भाटी पर्यावरण प्रेमी है जिसके चलते जब भी अनुज भाटी कही पर भी कूड़े के ढेर में आग लगी हुई देखते है तो वह उसका वीडियो बनाकर व फोटो क्लिक करके मीडिया में प्रकाशित करवाते है ताकि आगे से लोग इस तरह से पर्यावरण को दूषित न करे और प्रशासन इस पर कार्यवाही करें । ऐसी सोच रखने वाले युवा को टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ को टीम की तरफ से सलाम है ओर जन्मदिन के इस मौके पर श्री अनुज भाटी को हार्दिक शुभकामनाएं ओर उम्मीद करते है उनकी आयु लंबी हो ताकि वह आगे भी इसी तरह समाजहित में कार्य करते रहे । वहीं उनको उनकी निजी लाइफ में भी तरक्की हो ताकि उनका परिवार उन पर गर्व कर सके ।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY