युवाओ व् महिलाओ को बहुजन समाज के अधिकारों के लिए आगे आना होगा : लक्ष्य

0
832
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) दिनांक 28 जनवरी 2018 को लक्ष्य की फरीदाबाद टीम ने  ” लक्ष्य गावं गावं की ओर” अभियान के तहत गावं सीकरी में एक कैडर कैंप का आयोजन किया जिसमेगावं के युवाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | लक्ष्य की हरियाणा कमांडर कविता जाटव व् मंजू गौतम  ने बहुजन एकता पर बल देते हुए  कहा कि बहुजन समाज को अपने विकास के लिए आपस में एक मजबूतभाई चारा बना होगा | उन्होंने कहा कि शोषण उनका ही होता है जो अनपढ़ है और गरीब है इसलिए हमें अपने बच्चो को जरूर शिक्षित करना चाहिए |  उन्होंने कहा किकुछ दूषित मानशिकता वाले लोग अपने आप को सविधान से भी ऊपर समझते है जोकि एक बहुत गलत बात है |  हम सभी को सविधान का आदर करना चाहिए जिसमे सभी नागरिक को समान अधिकार दिए है | लक्ष्य के एन. सी. आर. के प्रभारी गंगा लाल गौतम ने महिलाओ की शिक्षा के छेत्र में माता सावित्री बाई फुले के योगदान की विस्तार से चर्चा की |  उन्होंने कहा कि हमेंअपनी बेटियों को भी उच्च शिक्षा देनी चाहिए और लिंग भेद नहीं करना चाहिए |  उन्होंने कहा कि अगर बेटी शिक्षित होती है तो एक पूरा परिवार शिक्षित होता है औरअगर परिवार शिक्षित होता है तो देश शिक्षित होता है | लक्ष्य के युथ कमांडर रवि कुमार ने युवाओ को इस सामाजिक आंदोलन में जुड़ने के लिए अवाहन किया |  उन्होंने कहा कि अगर बहुजन समाज को अपने अधिकारप्राप्त करने है तो उसको अपनी युवा शक्ति को अपने आंदोलन में स्थान देना होगा  और लक्ष्य इसके लिए कटिबंध है | लक्ष्य हमेशा ही युवाओ  व् महिलाओ को अपनेसंगठन में उचित स्थान देता रहा है लक्ष्य के युथ कमांडर नीरज नारहवाल, जगदीश, अशोक नेहरा  व् बिट्टू ने भी अपने विचार रखे और लक्ष्य को हरियाणा में और मजबूत करने की बात कही | शिव लाल ने सभी लोगो का विशेषतौर से लक्ष्य के कमांडरों का धन्यवाद किया  और   उनके कार्यो की जोरदार प्रशंशा करते हुए उनके साथ मिलकर फरीदाबाद केगावं गावं में इस आंदोलन को मजबूत करने की बात कही |
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY