युवाओ को एजुकेशन के साथ हुनर देकर प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने का काम देवकी फाउंडेशन कर रहा – उद्योगमंत्री विपुल गोयल

0
1239
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) उद्योग मंत्री विपुल गोयल फरीदाबाद के सेक्टर 19 में देवकी फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्किल डेवलपमेंट  के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे उद्योग मंत्री विपुल गोयल स्किल डेवलपमेंट का कोर्स पूरा करने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट बांट कर सम्मानित किया 150 छात्राओं को सर्टिफिकेट बांटे गए उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने लोगों से की अपील कार्यक्रम में गुलदस्ता देने की बजाय पेड़-पौधे देने की की अपील
 
फरीदाबाद के सेक्टर 19 देवकी फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम में विपुल गोयल ने की देवकी फाउंडेशन की सराहना विपुल गोयल का कहना था कि देवकी फाउंडेशन जिस गांव में जा-जाकर समाज की सेवा कर रहा है वह एक सराहनीय कदम है विपुल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत का हर चाहे वह लड़का हो या लड़की एजुकेशन के साथ साथ हुनर देने का काम देवकी फाउंडेशन कर रहा है देवकी फाउंडेशन सरकार के काम को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है उद्योग मंत्री विपुल ने कहा कि देश की फाउंडेशन को हरियाणा सरकार से किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो वह विपुल गोयल और हरियाणा सरकार देवकी फाउंडेशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने लोगों से अपील की कि कार्यक्रम में गुलदस्ते और फूल फूल देने की की जगह लोगों को पेड़ पौधे भेंट करें ताकि उनके घर का पर्यावरण और बेहतर हो सके और वातावरण को दूषित होने से बचेगा
 
उद्योग मंत्री विपुल गोयल से पूछा गया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उत्तर प्रदेश के तर्ज पर हरियाणा में भी STF के गठन को मंजूरी दे दी गई है तो उन्होंंने  बताया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को और मोड़ नाइस किया जा रहा है और आगे बड़ा जा रहा है उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया और इस फैसले का स्वागत किया
 
उद्योग मंत्री विपुल से पूछा गया कि आप हरियाणा को स्किल डेवलपमेंट में कौन से स्थान देखते हैं तो उन्होंने कहा कि हरियाणा आबादी में 2 परसेंट है लेकिन स्किल डेवलपमेंट में हरियाणा तीसरे स्थान पर आता है
 
विपुल गोयल उद्योग मंत्री हरियाणा सरकार
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY