युवती का अपहरण कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों राजस्थान से गिरफ्तार किया

0
1414
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )  शनिवार 13 जनवरी की शाम ओल्ड फरीदाबाद चौक से Scorpio गाड़ी में एक 22 साल की युवती का अपहरण कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों में से फरीदाबाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दो आरोपियों को  राजस्थान के जुरेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी क्राइम राजेश चेची ने बताया कि चारों आरोपी फरीदाबाद में Scorpio गाड़ी की सर्विस करवाने के लिए आए हुए थे उसी वक्त ओल्ड लाल बत्ती से गुजरने के समय पीड़ित लड़की को देखा और उसे गाड़ी में अपहरण करके ले गए। राजेश चेची ने बताया कि गिरफ्तार किए गए संजीव और अरशद नाम के आरोपी पेशे  से दूध की डेयरी से क्रीम लेकर उसे बेचने का काम करते हैं। पुलिस की माने तो बचे हुए दो आरोपियों की भी पहचान हो चुकी है जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी । साथ ही चेची ने बताया कि गैंगरेप की वारदात को अंजाम देते समय प्रयोग की गई Scorpio गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। 
 
एसीपी क्राइम – राजेश चेची 
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY