युनिबॉक्स शॉपिंग फैशन वीक को लेकर आयोजकों ने की प्रेसवार्ता

0
1375
TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) युनिबॉक्स शॉपिंग के द्वारा 29 जुलाई को आर्य ऑडिटोरियम मे एक फैशन शो आयोजित किया जा रहा है इस फैशन शो का मुख्य उद्देश्य युनिबॉक्स शॉपिंग वेबसाइट की लॉन्चिंग है इस कंपनी के फाउंडर दुष्यंत सहगल ने बताया की इस वेबसाइट के माध्यम से लोगो को घर बैठे बैठे सस्ता और अच्छा सामान मिल जायेगा। युनिबॉक्स शॉपिंग के द्वारा आयोजित फैशन शो का नाम युनिबॉक्स शॉपिंग फैशन वीक रखा गया है. इस फैशन शो मे बॉलीवुड के कुछ सेलिब्रिटी भी आने वाले है।  इस फैशन शो मे कई स्कूल और कॉलेज के बच्चे भी बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले है। 
युनिबॉक्स शॉपिंग फैशन वीक को आयोजित करने वाले आयोजकों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी और बताया की ऑडिशन 24 जून से शुरू होने वाले है।  इस फैशन शो के ऑडिशन फरीदाबाद मे भी किये जायेगे और  जो ऑडिशन को पास कर लेगा उसे 29 जुलाई को फिनाले मे मौका मिलेगा साथ ही साथ उन्हें मॉडलिंग करने के लिए ट्रेंड और उनका पोर्टफोलियो भी बनाया जायेगा और जो भी विनर होगा उसे कैश अवार्ड और विनर का खिताब मिलेगा।   युनिबॉक्स शॉपिंग फैशन वीक मे तीन प्रकार की केटेगरी होगी स्टाइलिश किड्स, मिस्टर एंड मिस और मी एंड मॉम, यानी इस फैशन वीक मे माँ अपने बच्चे के साथ रैंप वाक करती नज़र आएगी।  युनिबॉक्स शॉपिंग फैशन वीक मे कई फैशन डिज़ाइनर भी अपने  डिज़ाइन परसेंट करने वाले है।  जिससे नए डिज़ाइनर को भी मौका मिलेगा।   युनिबॉक्स शॉपिंग के फाउंडर दुष्यंत सहगल ने  सबको बताया की इस कॉमपिटिशॅन का मग्सत सिर्फ कॉमपिटिशॅन करवाना ही नहीं बल्कि सभी को आपस मे जोड़ना भी है और साथ ही साथ ये भी बताया की इस प्लेटफॉर्म के माद्यम से कोई भी अपना सामान घर बैठे बेच भी सकेगा और कई लोगो को काम भी मिलेगा।  युनिबॉक्स शॉपिंग और भी बहुत कुछ करने वाली है और साथ के साथ उन सभी को धन्यवाद किया जो इस मे पॉर्टिसपेट करने वाले है . 

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY