यादव समाज द्वारा नवनियुक्त निगम कमिश्रर अनिता यादव का भव्य स्वागत

0
660

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। यादव कल्याण समिति सैक्टर-16 फरीदाबाद के प्रधान हुक्म चंद लाम्बा व कार्यकारणी के सदस्यों व यादव समाज के गणमान्य लोगों ने नवनियुक्त नगर निगम कमिश्नर अनिता यादव का नगर निगम कार्यालय में जाकर बुके देकर व मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधान हुक्म चंद लाम्बा, पूर्व प्रधान राव निहाल सिंह, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, बीर सिंह यादव, विवेक यादव, पार्षद दीपक यादव व समाज के सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे। स्वागत समारोह के उपरांत औपचारिक बातचीत में समाज के लोगों ने शहर की सफाई व्यवस्था, स्वच्छता अभियान के बारे में आ रही समस्याओं के बारे में नवनियुक्त निगम कमिश्नर को अवगत कराया, और यह भी बताया जिला फरीदाबाद प्रदूषण के मामले में स्थिती ठीक स्थिती में नहीं है। निगम कमिश्नर अनिता यादव ने स्वागत समारोह में आए हुए प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया की स्वच्छता अभियान को लेकर मुहीम छेड़ दी गई है। कुछ ही दिन में जिला फरीदाबाद गंदगी और प्रदूषण मुक्त होगा। फिर भी यदि कोई आप लोगों की समस्या है, तो आप उससे मुझे अवगत करा सकते हैं। कमिश्नर ने कहा कि उनके ऊपर फरीदाबाद नगर निगम की बहुत सी जिम्मेदारियां हैं, जिन्हें सफलतापूर्वक निभाने का जिम्मा उन्हें सौंपा गया है और वह इन समस्याओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY