यमुना से अवैध खनन कर रेती को बजारों में बेचने जा रहे दो ट्रैक्टर सहित चालक गिरफ्तार ।

0
1082
pic from google
TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) बल्लभगढ सदर थाना पुलिस ने देर रात चैंकिंग के दौरान यमुना से रेती चोरी कर बाजारों में बेचने वाले दो रेती से भरे ट्रैक्टरों को चालकों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी यमुना में कोर्ट के ओदशों के बाद भी अवैध खनन हो रहा है जिसपर  पुलिस ने बडी कार्यवाही की, सदर थाना पुलिस ने दोनों रेती चुराने वाले चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
कोर्ट के आदेशों के बाद भी यमुना में लगातार चल रहे रेती के अवैध खनन पर सदर थाना पुलिस को उस वक्त बडी कामयाबी मिली जब दो ट्रैक्टर चालक अलग अलग ट्रैक्टर ट्र्रालियों में चांदहट के पास यमुना से रेती भरकर शहर की तरफ आ रहे थे तभी पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर चालकों को रंगे हाथों रेती से भरे ट्रैक्टरों सहित गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY