मोहमदपुर सटकपुरी मीट फैक्ट्री में चोरी,पुलिस को दी शिकायत।

0
1279

TODAY EXPRESS NEWS ( बिलाल अहमद ) मेवात जिले के पिनगवां थाना अंतर्गत मोहमदपुर सटकपुरी मीट फेक्ट्री मैं चोरी होने की शिकायत मीट फैक्ट्री की तरफ से पिनगवां थाने में दी गई है। हम आपको बता दें पहले भी इस तरह की वारदातें कंपनी में होती रहती थी। वही मीट फैक्ट्री की तरफ से पहले भी मुकदमा नंबर 93 लूट डकैती का दर्ज है। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार दिनांक 3 जुलाई समय करीब रात 3:30 बजे का मामला है मोहमदपुर सटक पुरी मीट फैक्ट्री में कुछ अज्ञात चोर फेक्ट्री की दीवार तोड़कर अंदर दाखिल हो गए दीवार से लगभग ढाई सौ मीटर पर मशीन रूम का वर्क शॉप बना हुआ था इस वर्कशॉप में चार वेल्डिंग मशीन रखी हुई थी इन मशीनों में से दो मशीन यह चोर चोरी कर ले गए साथ में और भी छोटा सामान ट्यूब लाइट मशीनरी के औजार ले गए। इससे पहले भी इस वर्कशॉप का ताला तोड़ दिया गया था। जिसे कंपनी में भय का माहौल बना हुआ है। कंपनी की तरफ से दी गई शिकायत पर पुलिस प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी पिनगवां:

वही इस मामले में थाना प्रभारी पिनगवां सूरज चावला का कहना है कंपनी में चोरी होने की शिकायत उन्हें मिल चुकी है मामले की जांच की जा रही है पुलिस द्वारा जल्द मामला दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

 


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY