TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) भारत में मुंबई के बाद सबसे बड़े स्लम के लिए जाने जाने वाले फरीदाबाद जिले में मिशन इंद्र धनुष के सपने को बनाने के प्रधान मंत्री जी के सपने को पूरा करने का जिम्मा उठाया है ,फरीदाबाद के सिविल सर्जन ने। हालांकि यह मिशन तीसरा राउंड है जो सोमवार से शुरू होगा और हर घर तक जाकर इस लक्ष्य को पूरा किया जायेगा। मोदी जी सपना है की इस मिशन को दिसम्बर 2018 तक पूरा कर लिया जाये।
फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में डाक्टरों की मीटिंग लेकर दिशा निर्देश देते दिखाई दे रहे यह फरीदाबाद के सिविल गुलशन राय अरोड़ा है जो प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी जी के मिशन इंद्र धनुष को सफल बनाने के सपने को साकार करने के लिए जिले भर के डाकटरो की मीटिंग ले रहे है।सिविल सर्जन ,डाक्टर गुलसन राय अरोड़ा की माने तो भारत में मुंबई के बाद सबसे बड़े स्लम जिले की यदि बायत की जाये तो वह हरियाणा का जिला फरीदाबाद है जिसमे दूर दराज से आकर लोग बेस जिनका आना जाना लगा रहता है ,इसलिए कुछ बच्चे टीकाकरण से छूट जाते है लेकिन मिशन इंद्र धनुष प्रधान मंत्री जी का सपना है, जिसे सफल बनाने के लिए वह मीटिंग ले रहे है ,उन्होंने बताया की हालांकि यह मिशन तीसरा राउंड है जो सोमवार से फरीदाबाद की कई स्लम बस्तियों से शुरू होगा और हर घर तक जाकर इस लक्ष्य को पूरा किया जायेगा। मोदी जी सपना है की इस मिशन को दिसम्बर 2018 तक पूरा कर लिया जाये.