मोदी को रोकने लिये हो रहा है कूडा कचरा इक्कट्टा और कर रहे है ठग बंधन – केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर

0
1234

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) भाजपा सरकार के 4 साल पूरे होने पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद के सेक्टर 9 भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया है, जिसमें मंत्री ने भाजपा शासन काल की उपलब्धियों का बखान किया। मंत्री ने किसान, गरीब वर्ग सहित देश के तमाम विकास के मुद्दों पर जानकारी दी। विपक्ष पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि मोदी को रोकने के लिये कूड़ा कचरा इक_ा होकर महागठबंधन नहीं महाठगबंधन कर रहे हैं जिनकी शक्ल सूरत भी नहीं मिलती है। वहीं किसान आंदोलन पर कहा कि आंदोलन में किसान कम विपक्षी ज्यादा है, षड्यंत्र के तहत किसानों के आंदोलन को बढावा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं मंत्री गुर्जर ने पूर्व सरकार पर ग्रेटर फरीदाबाद के हजारों करोड रूपये को लेकर बहादुरगढ सहित अन्य क्षेत्रों में लगाने का आरोप लगाया है। जींद और हिसार में सैंकडों दलितों ने बुद्ध धर्म अपनाने के सबाल पर मंत्री गुर्जर ने कहा कि सरकार ने दलितों के लिये अनेकों सुविधायें दी है अगर अभी भी दलित नाराज है तो उन्हें मनाया जायेगा हिंदु धर्म को छोडकर नहीं जाने देंगे।

इस मौके पर मंत्री गुर्जर के साथ मेयर सुमन बाला , जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा , बीजेपी नेता सोहनपाल छोकर , मिडिया प्रभारी अनिल प्रताप सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे !


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY