मोटी चमड़ी वाले अफसर 8 घंटे की तनख्वा में 12 घंटे काम करेंगे-केबिनेट मंत्री विपुल गोयल

0
1114

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) केबिनेट मंत्री विपुल गोयल आज फरीदाबाद में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में पहुचे जहां अपने संबोधन में उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप सभी यदि भाजपा को सरकार दोबारा बना दोगे तो प्रदेश में जो 25 से 30 % मक्कार अफसर ऐसे है जिनकी चमड़ी मोटी है और जो यह कहते है कि डेढ़ साल में भाजपा की सरकार चली जायेगी और फिर से उनकी दुकान चलाने लगेगी। लेकिन मैं जनता को आश्वासन देता हूं कि भाजपा को दोबारा सरकार बनने पर यही अफसर आठ घंटे की तनख्वा में 12 घंटे काम करेंगे । इसलिए भ्र्ष्टाचार खत्म होगा या नही यह जनता के निर्णय पर है । उन्होंने कहा की यह तय है कि भाजपा की अगुवाहि में भारत विकास करते हुए विश्वगुरु बनेगा ।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY