मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद में वल्र्ड किडनी दिवस मनाया गया.

0
1112

TODAY EXPRESS NEWS : मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद में वल्र्ड किडनी (गुर्दा) दिवस मनाया गया दुनियाभर में गुर्दे से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से हर साल मार्च के दूसरे गुरूवार को विश्व गुर्दा दिवस मनाया जाता है। इस दिन दुनियाभर के स्वास्थ्य संगठन आम जनता को किडनी की बीमारियों से रोकथाम एवं उपचार के प्रति प्रोत्साहित करते है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद ने 17 मार्च 2019 को एक हेल्थ टाॅक (स्वास्थ्य संगोष्ठी) का आयोजन किया जिसमें नैफ्रोलोजी विभाग के वरिष्ठ विशेषज्ञ डाॅ सागर गुप्ता एवं यूरोलाॅजी विभाग के वरिष्ठ विशेषज्ञ डाॅ. राजीव सेतिया एवं डाॅ अनूप गुलाटी ने लोगों को संबोधित करते हुए किडनी की बीमारियों एवं उसके रोकथाम से जुडी अहम बाते बताई। शुरूआती स्टेज में इस बीमारी को पकड़ पाना मुश्किल है, क्योंकि दोनों किडनी 50 से 60 प्रतिशत खराब होने के बाद ही मरीज को इसका पता चल पाता है इसीलिए 40 वर्ष की आयु के बाद नियमित रूप से किडनी की जांच करवाना जरूरी है। डाॅ सागर गुप्ता ने किडनी के खराब होने के कारणों के बारे में बताया जैसे डायबीटिज (मधुमेह रोग), हाई बी.पी. (उच्च रक्त चाप), डाक्टर की सलाह के बिना दर्द निवारक दवाओं का लगातार सेवन इत्यादि। उन्होंने कहा कि समय रहते अगर हम स्वस्थ जीवन शैली अपनायें और बिना डाक्टर की सलाह के दवाओं का सेवन नहीं करें, तो गुर्दा रोग से काफी हद तक बचा जा सकता है। डाॅ राजीव सेतिया जोकि मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद में टंªासप्लान्ट सर्जन है ने बताया किडनी की बीमारी के शुरूआती दौर में प्राथमिक उपचार के बाद दवा और भोजन में परहेज द्वारा इलाज संभव है। दोनों किडनी के खराब होने की वजह से जब डायलिसिस द्वारा इलाज की जरूरत पड़ती है तब किडनी टंªासप्लान्ट करवा कर हम बेहतर जिन्दगी की नई शुरूआत कर सकते है। उन्होंने बताया कि अब तक मैट्रो अस्पताल में गुर्दा प्रत्यारोपण 100 प्रतिशत सफल रहा है। डाॅ अनूप गुलाटी वरिष्ठ गुर्दा रोग विशेषज्ञ ने कहा कि इस ‘वल्र्ड किडनी डे’ पर हम डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या लम्बे समय से किसी बीमारी से पीड़ित लोगों से अपनी किडनी को स्वस्थ रखने की अपील करते है। यूरीन टेस्ट, के.एफ.टी जैसे सरल टेस्ट की मदद से हम अपनी किडनी की स्थिति जान सकते है, और समय रहते डाक्टरी सलाह द्वारा स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते है। वल्र्ड किडनी डे के उपलक्ष्य में मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद में एक हफ्ते के लिए यूरोलाॅजी एवं नैफ्रोलाॅजी के ओ.पी.डी. परामर्श पर 50 प्रतिशत छूट और गुर्दे से जुड़ी सभी जांचों पर 25 प्रतिशत की छूट रखी गई थी। मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद में गुर्दे रोग से जुड़ी सभी बीमारियों जैसे ।बनजम ापकदमल पदरनतलए ब्ज्ञक्ए हाई बी.पी. एवं डायलिसिस का उत्कृष्ठ इलाज उपलब्ध है। यह दिल्ली एन.सी.आर. का प्रमुख गुर्दा प्रत्यारोपण केन्द्र है। सभी प्रकार की गुर्दा प्रत्यारोपण की सुविधा जैसे – 1. बच्चों का गुर्दा प्रत्यारोपण 2. ब्लड़ गु्रप मैच न होने पर भी गुर्दा प्रत्यारोपण 3. दूसरी बार गुर्दा प्रत्यारोपण करने की सुविधा 4. कडेवरिक डोनशन की सुविधा भी उपलब्ध है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY