TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद 15 मार्च हरियाणा गर्वमैन्ट पी. डब्ल्यू. डी.मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन के प्रान्तीय प्रधान वीरेन्द्र सिंह डंगवाल ने राज्य सरकार से मैकेनिकल डिवीजन सिचाई फरीदाबाद में स्थाई कार्यकारी अभियंता तैनात करने की मांग की है उन्होंने बताया कि अस्थायी कार्यकारी अभियंता के कारण कर्मचारीयोंतथा विभाग के जरूरी कार्य प्रभावित हो रहे हैं कहने के लिए कार्यकारी अभियंता है लेकिन इस अधिकारी को दो कार्यालयों का कार्यभार सौंपा गया है एककार्यालय दिल्ली में है जबकि दूसरा कार्यालय फरीदाबाद लगभग40 कि.मी.की दूरी पर पडता है यह अधिकारी कार्यदिवसों मे कार्यालय नहीं आता हैशनिवार को कार्यालय को खोला जाता हैं इसके द्वारा दिल्ली से फरीदाबाद आने जाने मे सरकारी वाहनों का दुरुपयोग किया जा रहा है जिसके कारणसरकार को आर्थिक नुकसान होता हैं फरीदाबाद मैकेनिकल डिवीजन का कार्यक्षेत्र काफी विस्तृत है पलवल नूंह मे इसके दो सब डिवीजन है दूर तक पम्पहाउस है नूंह ,पलवल,फरीदाबाद, सोहना, तावडू, गुरुग्राम के क्षेत्र इसी डिवीजन के अन्तर्गत आते हैं बारिश में बाढ आने की संभावना बनी रहती है इसकेलिए पम्प हॉउसों की मोटर पपो की मुरम्मत, नहरों के गेटों की रिपेयरिंग करनी पडती है लेकिन इस कार्य को करवाने के लिए कार्यकारी अभियंता कभी भीसाइटों व वर्कशॉप तथा नहरों के गेटों तक नहीं जाते है कार्यालय में बैठकर सारे इस्टीमेट बनाये जाते है फील्ड में कार्य नहीं होता है। कार्यकारी अभियंता कीठेकेदार के साथ मिलीभगत के कारण विभाग को काफी नुकसान हो रहा है गेटों की रिपेयरिंग नहीं होने के कारण सिविल के कर्मचारियों को पानी चलानेतथा खोलने में काफी परेशानियों हो रही है डंगवाल ने चेतावनी दी है कि यदि यहां पर स्थाई कार्यकारी अभियंता नही लगाया गया तो आगामी 21मार्च केबाद फरीदाबाद सिचाई परिमंडल के प्रांगण में बेमियादी आन्दोलन शुरू कर दिया जायेगा।
मैकेनिकल डिवीजन सिचाई फरीदाबाद में स्थाई कार्यकारी अभियंता तैनात करने की मांग की
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com