मैं आदरणीय मोदी जी से निवेदन करना चाहता हूं ???

0
961

TODAY EXPRESS NEWS :मैं आदरणीय मोदी जी से निवेदन करना चाहता हूं कि दिनांक 22 जुलाई को हमारे वैज्ञानिकों ने चंद्रयान 2 भेज कर हमें गौरवान्वित किया। परंतु इतने बड़े कारनामे को भी असहाय और कमजोर लोग कितने दिन तक याद रख सकते हैं।आपने दवाइयों और दिल में लगने वाले स्टंट आदि चीजों की कीमतों को नियंत्रित करके गरीबों को और जरूरतमंदों को बहुत लाभ पहुंचाया। इस प्रकार की बेजोड़ सहायता आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के जहन में सदा के लिए बस जाती है परन्तु मैं आज आपका ध्यान विद्यार्थियों की एक बड़ी समस्या की ओर ध्यान दिलाना चाहूंगा । प्रधानमंत्री जी हमारे यहां जेबीडी एमबीडी आदि अनेकों कंपनियां विद्यार्थियों के लिए सहायक पुस्तकें तैयार करती हैं उन पर इतनी कीमत लिखी होती है कि विद्यार्थी नहीं समझ पाते कि वे किस हद तक सौदेबाजी करें यह मेरा अनुभव है कि यह पब्लिकेशन हाउस स्कूलों को, लिखी गई कीमत पर 55% तक रिबेट देते हैं इसके आगे यह स्कूल बच्चों को पूरी लिखित कीमत पर बेचकर भरपूर लाभ उठाकर विद्यार्थियों /अभिभावकों की कमर तोड़ते हैं।निवेदन है कि इस ठगी घोटाले को बंद करने का प्रयास करें दूसरी बात आज मुझे एक बच्चे के साथ फरीदाबाद स्थित 21 सेक्टर के एंजेल पब्लिक स्कूल में duplicate ट्रांसफर सर्टिफिकेट लाने के लिए जाना पड़ा वहां की प्रिंसिपल श्रीमती शशि राघव ने बड़ी अशिष्टता से कहा कि इसके लिए ₹500 देने पड़ेंगे। श्रीमान जी इस विद्यार्थी को एक कागज के पन्ने के लिए ₹500 देने पड़े। प्रधानमंत्री जी मुझे यकीन है कि यह आपको भी बिल्कुल गलत लगेगा आप अनुमान लगाएं किसी भी विद्यार्थी या परिवार के लिए एक कागज के लिए ₹500 देना कितना उचित है। श्रीमान, जी सुझाव है कि सामान्य ट्रांसफर सर्टिफिकेट की कीमत ₹10 और डुप्लीकेट ट्रांसफर सर्टिफिकेट की कीमत ₹20 से अधिक नहीं होनी चाहिए मैं इस पोस्ट के पाठकों से भी विशेष निवेदन करूंगा कि यदि आपके पास ऐसा कोई परिचय है जिसके माध्यम से आप यह बात प्रधानमंत्री जी या फिर किसी चैनल या न्यूज़ हाउस तक पहुंचा सके। तो विद्यार्थियों के लिए बड़े उपकार की बात होगी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY