मेवात:31 मई 2018 तक कर सकते हैं आवेदन:कृषि उपनिदेशक डॉ० चांदराम

0
1072

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा केंद्र सरकार की नई इन-सीटू फसल अवशेष प्रबंधन के तहत जिला में कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापित किए जाएंगे जिसके लिए इच्छुक किसानों के समूह, किसानों की सहकारी सोसायटी, एफपीओ, स्वमं सहायता रजिस्टर्ड किसान सोसायटी, किसान समूह, प्राइवेट उद्यमी, महिला किसान समूह या स्वयं सहायता समूह से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इस स्कीम के तहत कम से कम 10 लाख रूपए तथा अधिकतम 75 लाख रूपए की परियोजना लागत के कस्टम हायरिंग सैंटर के कून परियोजना लागत के कम से कम 35 प्रतिशत इनसीटू फसल अवशेष प्रबंधन मशीनरी (केंंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत आठ प्रकार के कृषि यंत्रों में से कोई भी) का होना अनिवार्य है। यह जानकारी उप-निदेशक कृषि नूंह डा. चांदराम ने दी । उन्होंने बताया कि उक्त स्कीम के बारे में विभागीय वैबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त स्कीम के बारे में जानकारी व आवेदन पत्र  संबंधित  उप निदेशक कृषि तथा किसान कल्याण/सहायक कृषि अभियंता नूंह के कार्यलय से प्राप्त करके निर्धारित समय सीमा 31 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।


खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY