मेवात फिरोजपुर झिरका के रावली गांव स्थित नियमों को ताक पर रखकर चलाए जा रहे हैं ईट भट्टे

0
2230

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात जिले के फिरोजपुर झिरका खंड के रावली गांव स्थित दिल्ली अलवर नेशनल हाईवे के समीप कुछ ही दूरी पर ईट भट्टे नियमों को ताक पर रखकर चलाए जा रहे हैं।

इन भट्टो से काफी स्तर पर वायु प्रदूषण हो रहा है। अगर साफ तौर पर कहा जाए प्रदूषण फैला कर ईट भट्टे मालिक सरेआम एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।
इन भट्टो पर जलाने के लिए टायर जैसे सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है।
एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले ईट भट्टा मालिकों के सामने हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन बिल्कुल बेबस नजर आ रहा है।
ईट भट्टो पर छोटे-छोटे बच्चों से करवाई जा रही है बाल-मजदूरी:
फिरोजपुर झिरका खंड के गांव रावली स्थित चलाए जा रहे ईट भट्टा जहां एक और एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इन भट्टों पर छोटे-छोटे बच्चों से जमकर बाल मजदूरी कराई जा रही है।
सब कुछ जानते हुए भी मेवात जिला प्रशासन इस पर अपनी पूरी तरह से चुप्पी साधे बैठा है।
बड़ा सवाल यह है कि जिला प्रशासन इन पर कोई ठोस कार्यवाही करता है या यूं ही चुप्पी साधे बैठा रहेगा।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY