मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन द्वारा सभी मेवात वासियों को ईद उल फितर की दिली मुबारकबाद

0
1599

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात : जिले में सुरक्षा की कमान संभाले ईमानदार तेज तरार तुरंत एक्शन लेने वाली लेडी सिंघम पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने सभी मेवात वासियों को ईद उल फितर की  तहे दिल से मुबारक देने के साथ-साथ कहा मेवात जिले की मिसाल हिंदू मुस्लिम आपसी भाईचारे को लेकर पूरे देश में देखने लायक है। हम आपको बता दें मेवात जिला मुस्लिम बहुमूल्य इलाका है यहां पर हिंदू समाज के लोगों की तादाद भले ही कम हो लेकिन मेवात जिले के हिंदू मुस्लिम आपसी भाईचारे की देशभर में मिसाल है।  मुस्लिमों के पवित्र त्यौहार ईद-उल-फितर पर इसकी झलक साफ देखने को मिली हिंदू मुस्लिम आपस में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते नजर आए. वही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानी जाने वाली ईमानदार तेज तरार लेडी सिंघम मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने सभी थानों को कल ही आदेश जारी कर ईद-उल-फितर के पवित्र त्यौहार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के आदेश जारी कर दिए थे। असामाजिक तत्वों पर मेवात पुलिस ने पैनी नजर रखी थी। वही साफ तौर पर कहा जाए मेवात पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल ठीक वह मुस्तेद नजर आई।

जिले में ईद उल फितर का त्यौहार बिल्कुल शांति पूर्वक मनाया गया।

खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY