मेवात पुन्हाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,अवैध खनन करने वाले 2 दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज।

0
2665

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात पुन्हाना पुलिस ने पहाड़ों का सीना छलनी करने वाले खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। आखिर पुन्हाना थाना प्रबंधक सब इंस्पेक्टर रतनलाल ने अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हम आपको बता दें मेवात पुलिस में तेज-तर्रार ईमानदार सिंघम के नाम से पहचान बना चुके पुन्हाना थाना प्रबंधक सब इंस्पेक्टर रतनलाल ने जैसे ही पुन्हाना थाना अंतर्गत लुहिगा कलां तुसेनी, गोधोला, आदि गांवों में दौरा किया तो पता चला कुछ लोग अरावली की कोख में अवैध खनन के कार्य को लगातार अंजाम दे रहे हैं। इतना सुनते ही सब इंस्पेक्टर रतनलाल ने तुरंत एक्शन लेते हुए उक्त गांव का दौरा किया तो मामला बिल्कुल सही पाया गया। वही पुन्हाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 2 दर्जन से अधिक अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  मिली जानकारी के अनुसार सारे अवैध खनन माफिया लुहिगा कला, तुसेनी, गोधोला, गांव के रहने वाले हैं तथा काफी समय से अवैध खनन को अंजाम दे रहे थे। पुन्हाना थाना प्रबंधक सब इंस्पेक्टर रतनलाल की कार्यवाही से अवैध खनन माफियाओं में पूरी तरह हड़कंप मचा हुआ है।  क्या कहते हैं थाना प्रबंधक पुन्हाना:  वही इस मामले में थाना प्रबंधक पुन्हाना सब इंस्पेक्टर रतनलाल का कहना है इलाके में अवैध खनन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा।  विभिन्न गांव के लगभग 2 दर्जन से अधिक अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।  पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही जारी रहेगी। सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY