TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) नूह मेवात। मेवात जिले के पिनगवां थाना में एक शर्मनाक घटना सामने आई है आम आदमी तो दूर यहां पर कानून जानने वाले की ही थानेदार व थाने के मुंशी ने जमकर पिटाई कर दी। अधिवक्ता उमरदीन ने आरोप लगाया मामला पिटाई तक ही नहीं रुका बल्कि उसको आधा घंटा हवालात की हवा भी खानी पड़ी। बात बस इतनी थी कि थाने के बाहर किसी की शिकायत टाइप कराने के अधिवक्ता उमरदीन ने 200 रुपए ले लिए थे। तभी पिनगवां थाने का मुंशी थाने के बाहर आ गया तथा अधिवक्ता को डराने धमकाने लगा कि आप पुलिस के नाम पर पैसे लेते हो। उस समय पुन्हाना डीएसपी अशोक कुमार भी पिनगवां थाने में मौजूद थे। जैसे ही अधिवक्ता उसकी शिकायत करने के लिए थाने के अंदर गए तथा डीएसपी पुन्हाना अशोक कुमार को सारा मामला बताया तो थाना प्रभारी नवीन कुमार अधिवक्ता को बड़े प्यार से अंदर ले गया। वकील ने आरोप लगाया मुंशी तथा थाना प्रभारी नवीन कुमार ने उसको बेरहमी से मारा पीटा। तथा आधे घंटे तक हवालात में बंद रखा।
