TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) नूह मेवात। मेवात जिले के पिनगवां थाना में एक शर्मनाक घटना सामने आई है आम आदमी तो दूर यहां पर कानून जानने वाले की ही थानेदार व थाने के मुंशी ने जमकर पिटाई कर दी। अधिवक्ता उमरदीन ने आरोप लगाया मामला पिटाई तक ही नहीं रुका बल्कि उसको आधा घंटा हवालात की हवा भी खानी पड़ी। बात बस इतनी थी कि थाने के बाहर किसी की शिकायत टाइप कराने के अधिवक्ता उमरदीन ने 200 रुपए ले लिए थे। तभी पिनगवां थाने का मुंशी थाने के बाहर आ गया तथा अधिवक्ता को डराने धमकाने लगा कि आप पुलिस के नाम पर पैसे लेते हो। उस समय पुन्हाना डीएसपी अशोक कुमार भी पिनगवां थाने में मौजूद थे। जैसे ही अधिवक्ता उसकी शिकायत करने के लिए थाने के अंदर गए तथा डीएसपी पुन्हाना अशोक कुमार को सारा मामला बताया तो थाना प्रभारी नवीन कुमार अधिवक्ता को बड़े प्यार से अंदर ले गया। वकील ने आरोप लगाया मुंशी तथा थाना प्रभारी नवीन कुमार ने उसको बेरहमी से मारा पीटा। तथा आधे घंटे तक हवालात में बंद रखा।
मेवात : पुलिस की गुंडागर्दी आई सामने,एक वकील ने थानेदार मुंशी पर मिलकर लगाया मारपीट का आरोप
यह बात रात से ही सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है वहीं अधिवक्ताओं ने पिनगवां पुलिस के प्रति रोष प्रकट करते हुए कामकाज ठप रखने की घोषणा कर दी है।वही बार एशोसिएशन की हड़ताल जारी है। वही थानेदार व थाने के मुंशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। क्या कहते हैं थाना प्रभारी पिनगवां: वही पिनगवां थाना प्रभारी नवीन कुमार का कहना है की अधिवक्ता ने पुलिस के नाम पर कार्यवाही कराने के पैसे लिए थे वही मारपीट वाले सभी आरोपों को थाना प्रभारी पिनगवां ने निराधार बताया है।
क्या कहते है डीएसपी पुन्हाना: डीएसपी पुन्हाना अशोक कुमार का कहना है कि मेरे सामने किसी ना तो कोई वकील थाने में आया ना ही पुलिस ने किसी के साथ मारपीट की फिर भी ऐसा है तो में इस पर संज्ञान लूंगा मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com