मेवात पिनगवां थाना पुलिस ने दबोचे लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी।

0
3739

TODAY EXPRESS NEWS ( बिलाल अहमद ) मेवात पिनगवां थाना पुलिस को लूटपाट व अन्य वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को दबोचने में सफलता हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार पिनगवां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सूरज चावला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की लगभग 3 बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से पिनगवां पुन्हाना रोड पर एक खंडहर पड़े मकान के पास खड़े हैं। पिनगवां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सूरज चावला ने तुरंत मामले को संज्ञान लेकर हेड कॉन्स्टेबल सुखराम की अगुवाई में एक टीम का गठन कर उक्त स्थान पर छापेमारी कराई पुलिस की सूचना मिलते ही एक बदमाश मौका देख कर फरार हो गया वह दो बदमाश पुलिस के चंगुल में फंस गए। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपना नाम मुकीम पुत्र अतरु निवासी गयासनियांन बास थाना फिरोजपुर झिरका तथा दूसरे ने अपना नाम सोहेल पुत्र ईसब निवासी लाडमका राजस्थान बताया। एक आरोपी जुब्बी पुत्र  नामालूम पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से दो चोरी की मोटरसाइकिल एक रोड बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY