मेवात : पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश व इंस्पेक्टिग जज दीपक सिब्बल का फिरोजपुर झिरका बार में अधिवक्ताओ ने किया जोरदार स्वागत

0
1596

TODAY EXPRESS NEWS – मेवात संवाददाता (बिलाल अहमद) फिरोजपुर झिरका : पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश व इंस्पेक्टिग जज श्री दीपक सिब्बल का फिरोजपुर झिरका बार में आने पर बार के प्रधान यूसुफ खान एडवोकेट व अन्य अधिवक्ताओं द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया माननीय न्यायाधीश ने न्यायिक परिसर का निरीक्षण किया और उसके बाद बार रूम में बार के सदस्यों को संबोधित किया । बार एसोशीएशन के प्रधान श्री यूसुफ खान ने माननीय न्यायधीश को मेवात की समस्याओं से अवगत कराया और नूहं से मुंडका बॉर्डर तक सडक़ को फोर लेन करने व मोबाइल कोर्ट को स्थाई अदालत में तब्दील करने सम्बंध में एक ज्ञापन भी दिया ओर माननीय न्यायाधीश ने सभी समस्याओं के संबंध में अधिवक्ताओं को जनहित याचिका दायर करने का सुझाव भी दिया ओर समस्याओं के निवारण का पूरा आश्वासन दिया।

बार को सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा सम्बोधित किया। इस मौके पर बार के पूर्व प्रधान मोहन गोयल, बार के सचिव मुसर्रत अली खान,अय्युब खान, साहून खान, अख्तर बिछोर, मुमताज बदरपुर,राजकुमार गुप्ता, हारून नगीना, याकूब, शकील ,अल्ताफ,असगर खान,समीम, मुबारिक,अरशद,कासिम सिसौना,ताहिर, अख्तर झरोकडी, हारून बिछोर,रहीस, मुस्तुफा, मुबीन, आदि सहित काफी अधिवक्ता मौजूद रहे।
————————————————————————————-
 
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

सावधान  – टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ एक फ्री न्यूज़ वेबसाइट है कृपया इसके लिए आप किसी को भी कोई पेमेंट ना करें।  

LEAVE A REPLY