मेवात नूह सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर समसुद्दीन की टीम ने गांजा सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

0
3790

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात : आरोपियों के पास से 81 किलो ढाई सौ ग्राम गांजा बरामद। मेवात जिले की नूह सीआईए टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नूह सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर समसुद्दीन की टीम ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर समसुद्दीन को गुप्त सूचना मिली की I20 गाड़ी न०HR27G4672  में दो व्यक्ति काफी मात्रा में अवैध रूप से गांजा ले जा रहे हैं।  सीआईए प्रभारी नूह इंस्पेक्टर समसुद्दीन ने तुरंत मामले को संज्ञान लेकर नाकेबंदी कराई कुछ ही देर बाद नूह ITI के सामने से i20 गाड़ी में जा रहे दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम साबिर पुत्र फारूक व इब्राहिम पुत्र शेर खान निवासी मालब थाना नूह बताया है। आरोपियों के पास है करीब 81 किलो ढाई सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ है।पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर  उक्त आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ में लगी हुई है।  

क्या कहते हैं सीआईए प्रभारी नूह मेवात:  सीआईए प्रभारी नूह इंस्पेक्टर समसुद्दीन का कहना है सीआईए टीम ने काफी मात्रा में गांजा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन के आदेशों की पूर्ण रुप से पालना की जा रही है। अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों पर मेवात पुलिस की पैनी नजर है।

खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY