मेवात जिले में थमने का नाम नहीं ले रही है गोकशी, सीआईए पुलिस के जवान गोकशी रोकने के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत

0
1308

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) नूह मेवात। मेवात जिले में गौ तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है हालांकि मेवात पुलिस गोकशी रोकने के भारी भरकम प्रयास कर रही है। लेकिन गोतस्करों को पुलिस की बिल्कुल भी परवाह नहीं है। वही बेखौफ गौ तस्कर आए दिन गौ तस्करी गोकशी जैसी वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है पुन्हाना सीआईए स्टाफ इंचार्ज कुलबीर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि नगीना थाना अंतर्गत नांगल मुबारिक पुर गांव में नजाकत पुत्र दीन मोहम्मद जाति कुरेशी के घर पर गाय की खा ले रखी हुई है जैसे ही पुन्हाना सीआईए स्टाफ ने छापेमारी की तो लगभग 230 गाय की खालों को बरामद कर लिया। वही नजाकत पुत्र दीन मोहम्मद निवासी नांगल मुबारिक पुर थाना नगीना के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वही फिरोजपुर झिरका सीआईए स्टॉफ के जवानों ने गौ तस्करों के चंगुल से गोधन छुड़ाने में बड़ी सफलता मिली है मिली जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका सीआईए इंचार्ज भरत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली गौ तस्कर कुछ गोधन को भरकर राजस्थान से शिकरावा गांव ला रहे हैं तभी फिरोजपुर झिरका सीआईए के जवानों ने नाकेबंदी कर जैसे ही गाड़ी का पीछा किया तो गौ तस्करों ने गौ तस्करी के लिए प्रयोग किया जाने वाला आईसर केंटर को पिनगवां आशा भट्टा के समीप छोड़कर फरार हो गए। वही फिरोजपुर झिरका सीआईए के जवानों ने गायों से भरी गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर बुरी तरह से बंधक बनाई हुई 15 गोधन को मुक्त कराया है।

फिरोजपुर झिरका सीआईए इंचार्ज भारत सिंह ने  जानकारी देते हुए बताया की गौ तस्करी को अंजाम देने वाले साहिद पुत्र रजमल निवासी उटावड़ थाना बहीन, मुबारिक उर्फ चटका पुत्र सूली उटावड, रोबिन उर्फ चौड़ा पुत्र ईसब जाति मेव निवासी आली मेव, सिराज पुत्र जबर खान, जाकिर पुत्र टीटा उर्फ बशीर निवासी उटावड़  नैना पुत्र लाला जाति कुरैशी निवासी उटावड़ के खिलाफ गोवध अधिनियम एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा गोधन को गौ तस्करों के चंगुल से मुक्त करा कर गौशाला भेज दिया गया है।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
 
सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY