मेवात जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव पाटन उदयपुरी में लगी भयंकर आग,घर का सारा सामान जलकर हुआ राख।

0
1820

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात : पीड़ितों के 25 जून को होनी थी बेटी की शादी सारे अरमान पर फिर गया पानी।  पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से की मुआवजे की मांग। मेवात जिले के उपमंडल फिरोजपुर झिरका के गांव पाटन उदयपुरी में भयानक आग लगने के कारण गांव के ही सुमेर पुत्र मूसा के  घर का  सामान जलकर राख हो गया। हम आपको बता दें पीड़ित परिवार में 25 जून को बेटी की शादी होनी थी।  वही सुमेर ने अपनी बेटी की शादी का सारा दहेज घर में भर रखा था दहेज भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया। पाटन उदयपुरी गांव के रहने वाले गरीब आगजनी से पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से मुआवजा वह मदद की गुहार लगाई है। घर का सारा सामान जलकर राख होने के कारण बेटी की शादी के अरमानों पर भी पानी फिर गया। वही समाजसेवी जफरुद्दीन वाघोडिया ने ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर मदद करने का आश्वासन दिया है।


खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY