TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात : मेवात जिले के फिरोजपुर झिरका थाने में पुलिस के जवानों ने भगवान परशुराम जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर थाना प्रबंधक रतनलाल वे अन्य पुलिस के जवानों ने भगवान परशुराम की तस्वीर को फूल माला चढ़ा व पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा भगवान परशुराम जैसे महापुरुषों ने हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी।
ऐसे महापुरुषों को हमें भुलाना नहीं चाहिए। उन्होंने 21 बार धरती से दुष्ट पापी व्यक्तियों का विनाश किया था। आज भी ऐसे दुष्टों का सर्वनाश करने के लिए भगवान परशुराम जैसे महान महापुरुषों की जरूरत है। हिंदू मुस्लिम भाईचारे की दिखी मिशाल: भगवान परशुराम जयंती के आयोजन पर फिरोजपुर झिरका थाने में हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिशाल देखने को मिली। पुलिस कर्मियों के साथ साथ थाने में उस समय मुस्लिम समाज के लोग भी मौजूद थे।
इस अवसर पर फिरोजपुर झिरका थाना प्रबंधक सब इंस्पेक्टर रतनलाल एएसआई खेमचंद, एएसआई रविंद्र, हवलदार राकेश, हवलदार, राजकुमार, हवलदार रामकुमार, महिला सिपाही पिंकी, सिपाही हरिओम, सिपाही सतीश कुमार, सिपाही बृजेश कुमार,आदि आरआईबी के जवानों सहित लगभग सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे।