मेवात जिले के फिरोजपुर झिरका थाने में पुलिस के जवानों ने धूमधाम से मनाई संविधान निर्माता,महापुरुष बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती

0
1878

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात : मेवात जिले के फिरोजपुर झिरका पुलिस स्टेशन में महापुरुष संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 127 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।फिरोजपुर झिरका डीएसपी संजीव बल्हारा व थाना प्रबंधक रतनलाल ने बाबा साहेब की प्रतिमा को पुष्प अर्पित करते हुए कहां की बाबा साहब बड़े ही महान जिन्होंने देश को कानून वह संविधान दिया। आज देश का हर वर्ग बाबा साहब को सादगी संविधान निर्माता महापुरुष के नाम से जानता है। उन्होंने कहा कि इन्हीं की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।  आज पूरा देश बाबा साहब  की जयंती बड़ी धूमधाम से  मना रहा है। उन्होंने कहा कि हर कोई बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की कोशिश करें तथा और लोगों को भी प्रेरित करें।

इस अवसर पर थाना प्रबंधक सब इंस्पेक्टर रतनलाल, सब इंस्पेक्टर राजकुमार, महिला कॉन्स्टेबल पिंकी, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार ईएसआई महेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, हेड कांस्टेबल राजबीर, हरिओम, हेड कांस्टेबल  रामकुमार, आदि लगभग सभी पुलिस के जवान मौजूद थे।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
 सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY