मेवात : जिला यातायात पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया

0
1627

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद)मेवात जिला पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेशानुसार जिला नूहं में 29 वाॅ राष्ट्रीय सडंक सुरक्षा सप्ताह दिनाक 23.04.2018 से 30.04.2018 तक चलाया गया जिसके दौरान श्री बिरेन्द्र सिंह, प्रबन्धक थाना यातायात द्वारा जिलें में सभी स्कूल, काॅलेज, आई0टी0आई0 व सभी शैक्षिणीक संस्थानों में सेमिनार लगाकर यातायात के नियमों की जानकारी प्रदान की गई बाईक/दुपहिया वाहनों पर हैलमैट का प्रयोग करने, गाडी चलातें समय सीट बैल्ट का प्रयोग करने वा शराब पीकर गाडी ना चलाने बारें जानकारी दी गई रात्रि के समय डीपर का प्रयोग करने के फायदे भी बतलायें गए। भीड भाड वाले क्षेत्र/चौक व चोराहों पर वाहन चालको द्वारा यातायात नियमो की अन्देखी करने पर उनको फूल देकर यातायात के नियमों के बारें में जानकारी दी गई। यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने के लिए लोंगो व स्कूल, काॅलेजो मे पम्पलेट बाटें गये व सार्वजनिक स्थानों पर बैनर/पोस्टर भी  लगाये गए।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY