मेवात का दिल कहा जाने वाली बडकली चौक पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद ने ली कार्यकर्ता मीटिंग

0
1496

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात : कार्यकर्ता मीटिंग के दौरान बडकली की चौक पर भाजपा सरकार पर जमकर बरसे Facebook मलंग के नाम से पहचान बनाने वाले कांग्रेसी नेता चौधरी आजाद मोहम्मद। रोजपुर झिरका विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद ने अपने कार्यालय बडकली चौक पर कार्यकर्ता मीटिंग के दौरान कहा कि साल 2005 से 2014 तक कांग्रेस सरकार ने तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बुनियादी विकास प्रदेश के हरेक गांव और जिले का किया था। परंतु पिछले 4 सालों में केंद्र व राज्य में विकास नहीं हुआ बल्कि मौजूदा सरकार ने भाईचारे को बिगाड़ा। ये बातें पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष चौधरी आजाद मोहम्मद ने बडकली चौक स्थित कांग्रेस जनसंपर्क कार्यालय में क्षेत्रवासियों व कार्यकर्ताओं की बैठक में कही। इस दौरान यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष वसीम आजाद, कांग्रेसी जुबेर अलवरी, पूर्व सरपंच राजपाल, पूर्व सरपंच दीनू, शहीद नम्बरदार ने विचार रखे। खंड के अलग-अलग गांवों से आए लोगों को 30 जून को पुन्हाना और 01 जुलाई को फिरोजपुर झिरका व नगीना खंड के गांव गंडूरी और मेवात की राजधानी बडकली चौक पहुंचने का न्यौता दिया। पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फिरोजपुर झिरका विधानसभा के गांव धमाला में 220 केवी बिजली घर, अगोन, साकरस, हिरवाड़ी, बसई मेव, बुबलहेड़ी, डोंडल में 33 केवीए का बिजलीघर बनवाया है। रीठट बिजली घर का काम जल्द शुरू होगा। आजाद ने कहा कि कस्तूरबा गांधी स्कूल, मरोडा व नगीना आईटीआई, बाईट व डाईट, कॉलेज, मैडिकल कॉलेज, कोटला झील, मेवात शिक्षा कैडर, जिला, बस अड्डे, सचिवालय, अल-आफिया अस्पताल 100 बैड, जिला अदालत व अन्य काम कराए। वहीं नगीना से तिजारा, एमडीयू का रीजनल सैंटर को जानबूझकर भाजपा सरकार ने रोका हुआ है। उन्होंने कहा कि नगीना के विकास के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ सडक़ उतरना पड़ा तो पीछे नहीं हटूंगा। वर्तमान सरकार की बदनीयती के कारण ये खंड, जिले में सबसे पिछड़ा है। कांग्रेस की सरकार आने पर नगीना क्षेत्र, जिले का सबसे विकसित खंड होगा। तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब पिछले साल मार्च में मैंने भादस गांव में रैली की थी तब एक बहरूपिया राहुल गांधी की रैली बडकली चौक पर करने की बात कर रहा था। केवल ऐसी खबरें अखबार की सुर्खियां जरूर बन जाती है लेकिन बरगलाने वाले लोगों का जनता माफ नहीं करती। हाल ही में, रोहतक सांसद को धोखा देकर उसने जनता का विश्वास तोड़ा उससे विधानसभा के लोगों में रोष है। केवल केवल हुड्डा परिवार ने ही मेवात का भला किया और आगे भी करता रहेगा। कांग्रेस देश-प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ लौट रही है। और लोगों रूझान भी कांगे्रस की तरफ बढ़ा है। मौके पर पूर्व चेयरमैन उसमान दुर्रानी, यूथ आइकन सलमान अख्तर, अब्दुल नम्बरदार, चौधरी जान मोहम्मद खानपुरघाटी, चंद्रखां, दिलबाग रीठट, मजीद उमरा, रिंकू गोहाना, करार खेड़ी, फखरू ढाडोली, अकरम, सद्दीक गोरवाल, हाजी इलियास, मुबीन मैनेजर नगीना, हमीद नगीना, सरपंच आजाद, दीनू बाजीदपुर, पूर्व सरपंच समसू कंसाली, इशाक सरपंच बसई, आसू पुर्व सरपंच मोहलाका, हाजी इरफान मरोड़ा, जुबेर उलेटा, तैयब, अकबर, नसरू करहेड़ा, अजीज नगीना, सम्मी जैताका, इशाक मूलथान, सुशील जैताका, श्रीचंद उलेटा समेत काफी संख्या में नगीना ब्लॉक के गांवों से आए गणमान्य लोग मौजूद रहे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY