मेवात कांग्रेस वरिष्ठ नेता अमन अहमद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी जी से मिलकर दी ईद की मुबारकबाद

0
1477

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात : आज ईद के पावन अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भाई अमन अहमद ने श्री राहुल गाँधी जी से मिलकर ईद की मुबारकबाद दी । आज पूरे भारत मे ईद मनाई गई । इस अवसर पर श्री राहुल गाँधी जी ने कहा कि ईद आपसी मिलन भाई-चारे , अमन शान्ति का त्यौहार है । रमजानुल मुबारक के पवित्र महीना खत्म होने पर यह एक तरीके से सभी मुसलमान के लिए तोहफा है ।

 भाई अमन अहमद ने इस अवसर पर श्री राहुल गाँधी जी को मेवात की तरफ से मुबारकबाद देते हुए कहा यह मौके रमजान एक मुकद्दस महीना है और इसी महीने में कुरान शरीफ नाजिल हुआ था । इसके खात्मे पर अगले दिन ईद मनाई जाती है । अमन अहमद ने आगे कहा कि  मेवात में सभी मुस्लिम भाईयो ने रमजान के रोजे रखे और दुनिया में  अमन शांति कायम करने के लिए दुआएँ की है । इस मौके पर अमन अहमद के साथ यहूदा अहमद, आजाद खान, हारून खनपुरिया और रुबिल अहमद मौजूद थे ।

खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY